SMS Categories
Be Connected
User: Machhi Kalpesh
काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो
डरते क्यों हो ☺पागल तुम्हारी ही तो हूँ.
हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हे खुश रखे लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए
मोहब्बत का शौक यहां किसे था.
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई.
सुनो जाना
आज़ादी के दिन भी मुझे
उम्र क़ैद तेरी मोहब्बत की करदो ना
अच्छा सुनो,
मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है..
जब मेरे कहने से पहले ही तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो !!
निगाह ए इश्क़ का अजीब ही शौक देखा
तुम ही को देखा और बेपनाह देखा
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है.
सुन बस एक ही ख्वाहिश है,की तुझे खुद से ज्यादा चाहूँ,
मैं रहू या ना रहू मेरी वफ़ा हंमेशा याद रहेगी।
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है।
जो दिल के ख़ास होते हैं…
वो हर लम्हा आस पास होते हैं.
तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है तुमसे
बस रोज थोड़ा और तुमसे जुड़ते जाते हैं हम.
अच्छा लगता है.. जब मेरे बिना कुछ कहे … बस मुझे देख कर.. तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं…
मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं..
पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो ये बहुत जरूरी है…
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले ,
तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई….
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी.
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!!!!
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.
कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना
तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ, अब ‘चूर’ हो रही हूँ,, लिखती हूँ ‘तुम्हेँ’ और, ‘मशहूर’ हो रही हूँ!!
वो जो दूसरो के लिए दुआ करते हैं, दुआ खुद उसी की खुदा पूरा करता है!!
तुमसे मिलके जाना की प्यार क्या होता है, ज़िंदगी जीने का एहसास क्या होता है!!
लोग कहते है की मोहब्बत एक बार होती हैं, लेकिन मे जब-जब उसे देखता हूँ मुझे हर बार होती है!!
तू नाराज़ ना रहा कर हमसे, तुझे वास्ता है उस खुदा का, एक तेरा चेहरा खुश देखकर तो हम अपना गम भुलाते है!!
आँसू हमारी आँखो की क़ैद मे थे, बस तेरी याद आए ओर इन्हे ज़मानत मिल गई!!
चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना, क्योंकि बहुत बुरा हैं ये जमाना!!
इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं, पर जो तुमसे है वो किसी और से कहाँ!!
हम तो शायर थे, पर शायरी ही भूल गए इस इश्क़ में!!
मेरे मेहँदी वाले हाथों में तेरा हाथ हो, ये देखकर सारी दुनिया जल के ख़ाक हो!!
इतनी मुहब्बत से क्यूँ निहार रहे हैं हमे, सोच लो खुद के भी नहीं रहोगे!!
तेरी चाहत में हम रुस्वा सरे बाजार हो गए, हमने ही दिल खोया और हम ही गुनहगार हो गए!!
मेरी लिखी किताब मेरे हाथों में थमा कर बोली, इसे पढ़ लो मुहब्बत करना सीख जाओगे!!
इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया, जितना मुझे तुमसे हो गया!!
कौन कहता है हमशक्ल नहीं होते, देख तेरा दिल मेरे दिल से कितना मिलता है!!
यूँ तो कोई सबूत नहीं है कि तुम मेरे हो, ये दिल का रिश्ता तो सिर्फ यकीन से चलता है!!
कमी नहीं थी मेरे अपनों की, फिर क्यों वो अजनबी मेरे दिल में बस गया!!
ना ये चाँद चाहिए, ना ये फलक चाहिए, मुझे सिर्फ तुम्हारी ये झलक चाहिए!!
मेरी धड़कनों मे तुम धड़कती हो चाहो तो महसूस कर लो!!
तुम्हें चलना ही कितना है सनम, बस मेरी धड़कनों से गुजर कर इस दिल में उतरना है!!
पिघल सा जाता हूँ तेरी तस्वीर देख कर, जरा छू कर बताना कहीं में मोम तो नही!!
उसके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ खुदा, तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे!!
कुछ पल का साथ दे कर तुमने, पल-पल के लिए अपना मोहताज कर दिया!!
लोग आज कल मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है, हो इजाजत तो नाम बता दूँ तेरा!!
करनी है दुआ खुदा से तेरे सिवा कुछ ना मिले, तू मिले तो मिले ज़िन्दगी, वरना कुछ ना मिले!!
तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते, बस अपने लगते हो!!
सुना है बारिशो में दुआ क़बूल होती है, अगर हो इज्जाजत तो मांग ले तुम्हे!!
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ, और तू रूह की तलब, बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मुहब्बत बनकर!!
तू मिले या ना मिले ये तो और बात है, मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात हे!!
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कुछ मिला है इसमें तुम्हारे सिवा!!
आज तो हम खूब रुलायेंगे उन्हें, सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है!!
आँखों के अंदाज़ बदल जाते हैं, जब कभी हम उनके सामने जाते हैं!!
पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ, पंडित भया न कोय, ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय!!